Uttar Pradesh: वाराणसी में बड़ा सड़क हादसा, काशी विश्वनाथ के दर्शन कर लौट रहे परिवार के 8 लोगों की मौत, 3 घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। फूलपुर क्षेत्र में कार और ट्रक की भीषण टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रक की टक्कर से कार चकनाचूर
ट्रक की टक्कर से कार चकनाचूर


वाराणसी: जनपद के फूलपुर के क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। यह परिवार बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर लौट रहा था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह सड़क हादसा फूलपुर थाना के करखियाव में उस वक्त हुआ, जब तेज रफ़्तार एर्टिगा कार की एक ट्रक के टक्कर हो गई।

कार में सवार सभी लोग पीलीभीत के निवासी थे। वे सभी काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद बनारस से जौनपुर जा रहे थे, तभी फूलपुर थाना के करखियाव के पास यह हादसा हुआ। 

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया, साथ ही उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे में घायल तीन बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बच्चे का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।










संबंधित समाचार