UP Bureaucracy: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आधा दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। राज्य सरकार ने आधा दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य में बीती देर रात आधा दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं। आईएएस विजय किरन आनंद को मिली कुंभ मेले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में आप ट्रांसफर की पूरी सूची नीचे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: यूपी में देवरिया-बागपत समेत पांच जिलों के DM बदले गये, कई IAS अफसरों का तबादला, देखिये सूची
तबादलों की सूची
1) विजय किरण आनंद को प्रभारी निदेशक, स्कूल शिक्षा से मेला अधिकारी, कुंभ मेला बनाया गया है।
2) कंचन वर्मा को महानिरीक्षक, निबंधन से हटाकर महानिदेशक, स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
3) डॉ. रुपेश कुमार को माध्यमिक शिक्षा विभाग से प्रभारी महानिरीक्षक, निबंधन बनाया गया है।
4) सुखलाल भारती को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग बनाया गया है।
5) अनिल कुमार को अपर खाद्य आयुक्त और सचिव, सतर्कता आयोग से प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक, सहकारी समितियां के पद पर नियुक्त किया गया है।
6) डॉ. विपिन कुमार मिश्रा को अपर आवास आयुक्त से अपर खाद्य आयुक्त और सचिव, सतर्कता आयोग बनया गया है।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: यूपी में आठ IAS अफसरों के तबादले, प्रयागराज समेत इन 3 जिलों के DM बदले गए