मैनपुरी: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुए हादसे को लेकर यूपी के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

डीएन संवाददाता

यूपी के मैनपुरी में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने हाथरस में हुई घटना को लेकर डाइनामाइट न्यूज को बड़ी जानकारी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह
यूपी के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह


मैनपुरी: हाथरस में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सूरजपाल उर्फ भोले बाबा भी जांच के दायरे में होंगे। 


डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच हो रही है लोगों की गिरफ्तारियां भी हो रही हैं। जो भी इसमें दोषी होगा किसी को बक्सा नहीं जाएगा कठोर से कठोर कार्रवाई होगी।

कुछ राजनीतिक दल इस पर राजनीति कर रहे हैं राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं उनको यह नहीं करना चाहिए लोगों को सहयोग करना चाहिए मंत्री ने धैर्य रखने की बात कही साथ ही अपील करते हुए कहा उच्च स्तरीय जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा उसे पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी

आपको बताते चलें कि हाथरस में भोल बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले में सीएम योगी ने भी घायलों व मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी। वहीं राहुल गांधी भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर चुके हैं। 










संबंधित समाचार