

यूपी के मैनपुरी में ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर रहे भूमाफियाओं के निर्माणों पर शासन ने बुलडोजर चलवा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: जनपद के नगर पंचायत कुसमरा नगर के वार्ड नंबर आठ में खाद के गड्ढों चरागाह व चकरोड की जगह पर अवैध कब्जा कर रहे दबंगों की ज़मीन पर शासन ने बुलडोजर चलवाकर जमीन को कब्जामुक्त करवा दिया है। लंबे समय से भूमाफियाओं ने जमीन पर कब्जा कर रखा था। प्रशासन द्वारा की गई बड़ा कार्यवाही के बाद माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत कुसमरा नगर के वार्ड नंबर आठ में खाद के गड्ढों चरागाह व चकरोड की जगह भूमाफियाओं ने अवैध निर्माण कर रखे थे। मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने जमीन को खाली करवा लिया है। भू माफियाओं ने जमीन पर पक्का व स्थायी कब्जा कर रखा था। अब प्रशासन ने जमीन को कब्जा मुक्त करवा दिया है।
थाना किशनी की नगर पंचायत कुसमरा में उपजिलाधिकारी किशनी के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुए भूमाफिया के हाथों से जमीन को मुक्त करवा लिया गया है। वहीं पंचायत में प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवाए जाने के बाद भूमाफियाओें में हड़कंप मचा हुआ है।
No related posts found.