Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Poll: मैनपुरी में डिंपल यादव ने BJP सरकार पर बोला हमला, कहा- देश में इमरजेंसी का माहौल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने इंडिया गठबंधन की रैली के मार्फत भाजपा पर ब़ड़ा हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Poll: मैनपुरी में डिंपल यादव ने BJP सरकार पर बोला हमला, कहा- देश में इमरजेंसी का माहौल

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की सांसद और लोकसभा उम्मीदवार डिंपल यादव ने रविवार को मैनपुरी में मीडिया से बातचीत में ईडी, सीबीआई, आईटी समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरा और कहा कि देश में इमरजेंसी का माहौल है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर भी बड़ा बयान दिया। 

यह भी पढ़ें: लोकसभा में डिंपल यादव ने सरकार को घेरा, युवाओं और बेरोजगारी को लेकर कही बड़ी बात 

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान डीएम और अफजाल अंसारी के बीच हुई नोंकझोंक को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि अंतिम दर्शन एक संस्कार है, जिस पर कोई बाध्यता नही होनी चाहिए। यह हमारी धार्मक मान्यता है। किसी को रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह रैली संविधान बचाओ रैली है। केंद्र सरकार इंडिया गठबंधन के नेताओं को जेल में डालने का काम कर रही है।

सुधांशु त्रिवेदी के पाखंड के आरोप पर डिंपल यादव ने कहा कि आप सभी देख रहे है कि भाजपा तो एक वॉशिंग मशीन है, जितने भी नेता भाजपा में जाते है उनके कर्मकांड सब धुलजाते हैं और वह स्वच्छ होकर निकलते हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव को सीबीआई के समन पर डिंपल यादव का करारा जवाब

उन्होंने कहा कि ऐसी भाजपा जो पूरे प्रोपेगेंडा के तहत काम कर रही है। जो धरातली समस्याओं का कोई निवारण नहीं कर रही है इस सरकार के बारे में जितना कहे उतना कम है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के अलग से चुनाव लड़ने के सवाल पर  डिंपल यादव ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और सभी को चुनाव लड़ने का और अपनी पार्टियों को चुनाव लड़ने का अधिकार है। मैं नहीं समझती हूं कि उनसे पार्टी को कोई नुकसान होगा क्योंकि जनता बहुत सचेत हो गयी है और लोग पूरी तरह से पीडीए के साथ हैं।

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर डिंपल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत के इतिहास में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई है। देश में इमरजेंसी का माहौल है। देश में जहां केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्री को जेल में डाला जा रहा है, जहां 140 सांसदों को एक साथ सस्पेंड कर दिया जाता है। तो मैं समझता हूं बहुत ही नाजुक हालत है देश के।

Exit mobile version