मैनपुरी में डिंपल यादव के लिए बेटी अदिति के प्रचार के अंदाज ने जीता लोगों का दिल, जगह-जगह स्वागत

मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के प्रचार में उतरी उनकी बेटी अदिति अपनी मां के वोट मांग रही है। उनका अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2024, 7:01 PM IST

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के प्रचार अभियान में इन दिनो उनकी बेटी अदिति भी खूब नजर आ रही है। अदिति का अंदाज लोगों को भी खूब भा रहा है। वह अलग अंदाज में मां के लिये वोट मांग रही हैं और लोगों से मतदान के लिये साइकिल के निशान पर वोट करने की अपील कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मां के लिये प्रचार के अलग अंदाज और वोट की अपील में सौम्यता को देखकर मैनपुरी के लोग भी अदिति का दिल खोलकर स्वागत कर  रहे हैं। जगह-जगह अदिति का स्वागत हो रहा है और उनको फूल मालाएं पहनाईं जा रही है। 

शनिवार को डिंपल यादव मौजूद नहीं थी तो अदिति ने मां के प्रचार अभियान की कमान संभाली और अकेले ही जनता के बीच जा पहुंची, जहां लोगों ने न केवल उनकी हौसला आफजाई की बल्कि जमकर स्वागत भी किया। 

इस दौरान अदिति ने अपनी मां के लिये लोगों से वोट की अपील की। अदिति के प्रचार का कितना असर होगा, यह तो चुनाव नतीजों के बाद 4 जून को पता चलेगी लेकिन अदिति के अंदाज को देखकर यह सहज कहा जा सकता है कि लोग उनके अंदाज की खूब सराहना कर रहे हैं।

Published : 
  • 20 April 2024, 7:01 PM IST