Kanpur Encounter: मुठभेड़ में मौत से भयभीत गैंगस्टर विकास दूबे दिल्ली-एनसीआर की अदालत में कर सकता है सरेंडर?

डीएन ब्यूरो

यूपी के कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की निर्मम हत्या करने वाले दुर्दांत अपराधी विकास दूबे की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। क्या पुलिस से बचने के लिये यह अपराधी सरेंडर करने की फिराक में है? पढिये, स्पेशल रिपोर्ट..

कुख्यात विकास को पकड़ने के लिये पुलिस ने बिछाया महाजाल
कुख्यात विकास को पकड़ने के लिये पुलिस ने बिछाया महाजाल


नई दिल्ली/लखनऊ: यूपी 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर विकास दूबे की धरपकड़ में जुटी यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस ने अपने सर्च अभियान को और भी तेज कर दिया है। पुलिस की कई टीमें इस दुर्दांत अपराधी को अब यूपी के बाहर दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान, एमपी और कई राज्यों में ढूंढ रही है। 

फरारा विकास दूबे के सहयोगी बदमाश को एसटीएफ ने बुधवार सुबह मार गिराया

गैंगस्टर विकास दूबे को लेकर इस बात के भी कयास लगाये जा रहे हैं कि संभवत: यह अपराधी दिल्ली-एनसीआर में छिपा हो सकता है, जहां वह किसी अदालत में सरेंडर कर सकता है। पुलिस ने इस आशंका के चलते दिल्ली-एनसीआर में अपने नेटवर्क को बढा दिया है और अदालतों के बाहर भी खास नजर रखी जा रही है, ताकि इस कुख्यात बदमाश को मौके पर दबोचा जा सके।  

कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद से फरारा विकास दुबे को लेकर पुलिस ये जानकारी मिली थी कि उसे फरीदाबाद के एक होटल में देखा गया। जिसके बाद यूपी एसटीएफ फरीदाबाद के उस होटल में छापेमारी के लिये पहुंची लेकिन विकास वहां से फरारा हो चुका था। 

गैंगसटर विकास के गुर्गों को सबक सिखाने में जुटी है पुलिस

बतायाजा जाता है कि फरीदाबाद में हुई छापेमारी के बाद पुलिस ने उसके  सहयोगियों से पूछताछ की गई। यूपी पुलिस ने भी इस बात की आशंका जतायी है कि यह अपराधी दिल्‍ली-एनसीआर में ही कहीं छिपा हो सकता है। पुलिस जिस तरह से यूपी समेत कई राज्यों में कुख्यात विकास दूबे को खोज रही है, उससे इस अपराधी पर लगातार दबाव बनता जा रहा है। पुलिस भी उसे अब जिंदा या मुर्दा पकड़ने को तैयार है। पुलिस द्वारा बुधवार को उसके गुर्गे और शातित अपराधी अमर दूबे को मुठभेड़ में मार गिराया गया जबकि दूसरा आहम सहयोगी श्यामू वाजपेयी को गोली लगकर घायल होने पर गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा उससे जुड़े कई अन्य सूत्रों को भी हिरासत में लिया गया।  

आशंका जतायी  रही है यूपी पुलिस के इस सघन अभियान से गैंगस्टर विकास दूबे को अपनी जान का खतरा सताने लगा है। ऐसे वह पुलिस से अपनी जान बचाने के लिये दिल्ली-एनसीआर की किसी अदालत में सरेंडर कर सकता है। क्योंकि यूपी की अपेक्षा दिल्ली-एनसीआर उसके लिये ज्यादा सुरक्षित साबित हो सकता है।  इसलिए वह यहां की अदालत में सरेंडर कर सकता है।

यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों में भी हो रही कुख्यात विकास की तलाश

पुलिस की टीमों ने भी दिल्‍ली-एनसीआर की उन अदालतों पर नजर रखनी शुरू कर दी है, जहां विकास दुबे के सरेंडर करने की संभावना है। अपने 8 साथियों की जघन्य हत्या के अपराधी की गिरफ्तारी में यूपी पुलिस किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है, जिससे कुख्यात विकास दूबे भी भलि भांति परिचित है। ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि वह अदालत में सरेंडर करने की फिराक में हो ताकि वह खुद को पुलिस से बचा सके।

गौरतलब है कि यूपी में भाजपा नेता और राज्यमंत्री की हत्या के बाद भी इस अपराधी में कोर्ट में ही सरेंडर किया था। 
 










संबंधित समाचार