महराजगंज: महाव नाले के निर्माण में सिंचाई विभाग की धांधली,ग्रामीणों ने चक्का जाम कर किया उग्र प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

महाव नाले के कमजोर तटबँध टूट जाने से यहां के किसानों की फसल हर साल बर्बाद हो जाती है। लोगों के घरों में भी बाढ़ का पानी घुस जाता है और लोगों को भीषण संकट का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद भी सिंचाई विभाग अपनी लापरवाही छोड़ने को तैयार नहीं है।

प्रदर्शनकारी ग्रामीण
प्रदर्शनकारी ग्रामीण


बरगदवा: बरगदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाव नाले के मरम्मत कार्य के लिये शासन द्वारा आवंटित किये गये 180 लाख रूपयों में लूट-खसोट और धांधली को लेकर आज ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ चक्का जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग द्वारा महाव नाले के मरम्मत में भारी कोताही बरती जा रही है और मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। जबकि यहां प्रति साल तटबंध टूट जाता है जिस कारण बाढ़ आने से किसान बेघर हो जाते हैं और उनकी फसल बर्बाद हो जाती है।

जाम लगाते ग्रामीण

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग के खिलाफ उनका यह प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा जब तक कि महाव नाले का तटबँध सही रूप से बन नहीं जाता और मरम्मत कार्यों को सही तरीकों से नहीं किया जाता। ग्रामीणों ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी मरम्मत कार्य के लिये जेसीबी मशीने लगाकर केवल खानापूर्ति कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि महाव नाले के कमजोर तटबँध टूट जाने से यहां के किसानों की फसल हर साल बर्बाद हो जाती है। लोगों के घरों में भी बाढ़ का पानी घुस जाता है और लोगों को भीषण बाड़ का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ माह पहले ही कमजोर तटबंध टूटने से जिले में बाढ़ से सैकड़ों लोग बेघर हो गये थे और किसानो की कई बीघा फसलें क्षतिग्रस्त हो गयी थी। सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण यहां हर साल चीत्वनिया, बरगदवा, गणेशपुर, नारायण पुर, दोग्‍हरा, बिशुनपूरा, असुरैना, कोहरगद्दी, देवघट्टी, अमह्वा, सग्राहवा, जेहरी सहित लगभग 25 गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाता जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता हैl ग्रामीणों का कहना है कि इसके बावजूद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी सबक लेने को तैयार नहीं है और इसके बावजूद भी घटिया निर्माण कार्य करा रहा है।

प्रदर्शन करने वालों में एजाज खान, असुरैना के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इद्र भान यादव, दोग्‍हरा प्रधान बलिराम यादव, बिशुनपूरा के गोविंद यादव, अरुण कुमार यादव,  शहजाद पूर्व प्रधान, सुनील प्रधान, ध्रुप नारायण प्रधान, इब्राहिम समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
 










संबंधित समाचार