महराजगंज: बीएसए ने दी स्वच्छ भारत अभियान को धार, स्कूल में झाड़ू लगाकर की सफाई

सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान की धार तेज करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने पड़री बुजुर्ग में विद्यालय परिसर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया और पौधरोपण कर सभी से पर्यावरण संरक्षण में योगदान की अपील की।

Updated : 30 July 2018, 7:39 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सरकार के स्वच्छता अभियान के क्रम में सदर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा पड़री बुजुर्ग में प्राथमिक विद्यालय की साफ़-सफाई की गयी। इस मौके पर बीएसए जगदीश शुक्ला ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया। विद्यालय परिसर, शौचालय आदि की सफाई करते हुए बीएसए ने पौधरोपण करके सभी लोगों को पर्यावरण को शुद्ध बनाने में योगदान करने की अपील की। 

इस मौके पर बीएसए के साथ लेखाधिकारी रमेशचंद पाण्डेय, सदर बीआरसी रेयाज अहमद सहित विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकायें भी मौजूद रही। सभी ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सफाई अभियान में बीएसए के भाग लेने से स्कूल कर्मचारियों, अध्यापकों समेत आम जनता में काफी हर्ष है। 
 

Published : 
  • 30 July 2018, 7:39 PM IST

Related News

No related posts found.