महराजगंज: आबकारी अधिकारी और शराब व्यवसाइयों के बीच जमकर गाली-गलौज, डैमेज कंट्रोल में जुटा विभाग
आबकारी अधिकारी की कमीशनखोरी के खिलाफ फूटे शराब व्यासाइयों के गुस्से ने बड़ा रूप ले लिया। जिला आबकारी कार्यालय में अधिकारी और उग्र शराब व्यवसाइयों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। कारोबारियों के तीखे तेवरों को देखकर विभाग अब कमीशनखोरी के इस मामले में डैमेज कंट्रोल करने में जुट गया है।
महराजगंज: जिला आबकारी अधिकारी की कमीशनखोरी को लेकर शराब व्यवसाइयों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। एक शराब व्यवसाई को गाली गलौज करने के खिलाफ आबकारी कार्यालय पहुंचे शराब व्यवसाइयों और आबकारी आधिकारी के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। शराब कारोबारियों ने अधिकारी के खिलाफ आबकारी विभाग में जमकर प्रदर्शन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाये। चूंकि मामला कमीशनखोरी के कारण पैदा हुआ, इसलिये विभाग अब इसे रफा-दफा करने में जुट गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शराब व्यवसायी ने उजागर की पुलिस कर्मियों की काली करतूत, एसपी से शिकायत
एक शराब व्यसाई का आरोप है कि कमीशन का पैसा न देने पर आबकारी अधिकारी ने उससे जमकर गाली-गलौज की। शराब व्यवसाई की इस शिकायत के बाद इस कारोबार से जुड़े सभी लोग उग्र होकर जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय जा पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया अधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस बीच अधिकारी के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई।
शराब व्यवसाई अधिकारी के कार्यालय के बाहर कई देर तक नारेबाजी करते रहे। मामले को तूल पकड़ता देखकर जिला आबकारी अधिकारी डीके सिंह ने शराब व्यवसाइयों को समझा-बुझाकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया। सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद व्यवसाइयों ने अपना प्रदर्शन बंद किया।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive महराजगंज: हियुवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह का भाजपा पर करारा हमला, कहा- नहीं सुधरे तो झेलेंगे बड़ी हार
शराब व्यवसाइयों का कहना है कि आबकारी अधिकारी किसी न किसी बहाने से उनका आये दिन शोषण करते रहते हैं।