महराजगंज: घुघली में 25 मार्च को सजेगी कवियों और शायरों की महफिल

घुघली के एंग्लो संस्कृत इंटर मीडिएट कॉलेज में 25 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया है। इसमें कई मशहूर कवि, शायर और गीतकार शिरकत करेंगे। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2018, 7:43 PM IST
google-preferred

महराजगंज: घुघली के एंग्लो संस्कृत इंटर मीडिएट कॉलेज में 25 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे का विशाल आयोजन होगा। जिसमें जाने-माने कवि, शायर और गीतकार अपने जलवे बिखेरेंगे।

मुख्य आयोजक चंद्रमौली मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन में शाम को जाने-माने गीतकार सोम ठाकुर, बुद्धिनाथ मिश्रा समेत मशहूर शायर व कवि हसन काजमी, शकील मोईन, स्वैच्छिक रिटायर्ड आईपीएस ध्रुव गुप्त, चेतना पांडे, अखिलेश्वर त्रिपाठी, एनटी खान, सोहेल उस्मानी, घनश्याम देव, नजीर मलिक अपनी रचनायें प्रस्तुत करेंगे।

शाम को होने वाले कवि सम्मेलन से पहले दोपहर को  'प्रो. शिब्बल लाल सक्सेना - कृतित्व एवं व्यत्तित्व' विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन होगा। इसके मुख्य वक्ता प्रो. सक्सेना पर शोध कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र प्रताप होंगे।

आयोजक मंडल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अभयानंद कृष्ण ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस सम्मेलन में सभी साहित्य प्रेमियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। 

 

No related posts found.