महराजगंज: सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर डीएम, एसएसपी ने किया निरीक्षण

डीएन संवाददाता

पनियरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा चंदन चापि के बरहवा नर्सरी मे मुख्यमंत्री योगी 1 जनवरी को वन टांगिया की ग्राम सभा के लोगों को राजस्व ग्राम का प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। सीएम के इसी कार्यक्रम को लेकर प्रशासन जोरदार तैयारियों में जुटा है।

कार्यक्रम स्थल का मिरीक्षण करते डीएम, एसएसपी व अन्य
कार्यक्रम स्थल का मिरीक्षण करते डीएम, एसएसपी व अन्य


महराजगंज: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर यहां प्रशासनिक चहल कदमी तेज हो गयी है। जिला अधिकारी वीरेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह समेत आज कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिये।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते जिला अधिकारी वीरेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: विघ्नहर्ता गणेश के स्वागत में जुटने लगे भक्त, इस बार स्थापित होगी सबसे बड़ी मूर्ति

पनियरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा चंदन चापि के बरहवा नर्सरी मे 1 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में वन टांगिया की ग्राम सभा के लोगों को राजस्व ग्राम का प्रमाण पत्र भी वितरण करेंगे। 

मौके पर जरूरी निर्देश देते अधिकारी

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मंत्री के कार्यक्रम में मंच से उतरे जिलाधिकारी, अफसरों को लगाई फटकार, जानिये पूरा मामला

इसी कार्यक्रम को लेकर आज जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीडीओ सिंहासन प्रेम, सीओ सदर मुकेश प्रताप सिंह और पनियरा विकास खंड के आनंद कुमार गुप्ता आदि ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़े कई निर्देश भी दिये।
 










संबंधित समाचार