महराजगंज में महाव का पूरबी तटबंध देवघट्टी गांव के सामने टूटा, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानों और ग्रामीण दहशत में

डीएन ब्यूरो

नौतनवा विकास खंड के परसामलिक व बरगदवा क्षेत्र से होकर बहने वाली पहाड़ी नाला महाव का पूरबी तटबंध टूट गया, जिससे सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बरगदवा (महराजगंज): नौतनवा विकास खंड के परसामलिक व बरगदवा क्षेत्र से होकर बहने वाली पहाड़ी नाला महाव का पूरबी तटबंध देवघट्टी गांव के सामने टूट गया। तटबंध करीब 30 मीटर विश्वम्भर रौनियार के खेत के सामने टूटा है। तटबंध के टूटने से देवघट्टी, हरखपुरा, हरपुर, अमहवा, नरायनपुर सहित आधा दर्जन गांव गांवों की धान की फसल जलमगन हो गयी।

यह भी पढ़ें | भारत नेपाल बार्डर पर खुलेआम हो रही तस्करी, जिम्मेदारों के साथ मिलकर तस्कर काट रहे मलाई

पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से रविवार की देर शाम से ही महाव नाला उफान पर था। सोमवार की शाम 4:00 बजे तटबंध पर पानी का जबरदस्त दबाव बना। पहली ही बारिश में नाला ने देवघट्टी गांव के सामने तटबंध को तोड़ते हुए तबाही मचा दिया।  

यह भी पढ़ें | बड़ी ख़बर: महराजगंज जिले में परसामलिक, बरगदवां और पुरंदरपुर के थानेदार बदले गये

सिल्ट सफाई व तटबंध मरम्मत के नाम पर सिंचाई विभाग ने जून माह में झिंगटी गांव से लेकर सगरहवा गांव तक आठ किमी नाला में करोड़ो रूपये खर्च किया था। बावजूद इसके तटबंध पहली ही बारिश में धराशायी हो गया।










संबंधित समाचार