निरंकारी सेवा दल ने चलाया सफाई अभियान, छात्राओं ने भी बढ़ाया हाथ

महराजगंज जनपद के सिसवा के ग्राम चनकौली खेखडा नाले पर निरंकारी सेवा दल ने सफाई अभियान चलाया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 February 2024, 6:48 PM IST
google-preferred

सिसवा (महराजगंज): रविवार को सिसवा क्षेत्र के ग्राम चनकौली के खेखड़ा नाले की निरंकारी सेवा दल के सेवकों ने सफाई की। इस पहल में छात्राओं ने भी इसमें हिस्सा लिया। 

यह होंगे प्रमुख कार्यक्रम
संत निरंकारी मिशन सिसवा के सेवादार प्रभुदयाल ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि सतगुरू बाबा हरदेव सिंह महाराज की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए सतगुरू माता सुदीक्षा के निर्देशन में सफाई अभियान परियोजना की शुरूआत की गई है। 

छात्राओं ने भी इस पहल में हिस्सा लिया

जल अमृत के समान
इस अभियान में शामिल प्रमुख लोगों ने बताया कि जल अमृत के समान है। यह परमात्मा द्वारा दिया गया अनमोल तोहफा है। इसका संरक्षण हमारा दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर उसकी सफाई बहुत जरूरी है। 

No related posts found.