महराजगंज: पं दीन दयाल के वार्षिक समारोह में तरह-तरह के रंग, वैज्ञानिक सीएम नौटियाल भी पहुंचे

जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थान पं दीन दयाल इण्टरमीडिएट कालेज एवं दी पैरामाउण्ट एकेडमी का वार्षिक समारोह जोरदार ढ़ंग से मनाया गया। इसमें बच्चों ने जमकर मेहनत की और इनका उत्साह देखते ही बन रहा था। डाइनामाइट न्यूज़ की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Updated : 13 December 2017, 8:18 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मौका था पं दीन दयाल इण्टरमीडिएट कालेज एवं दी पैरामाउण्ट एकेडमी के वार्षिक समारोह का। इस दौरान जिले के 35 विद्यालयों के बच्चों ने आधुनिक तकनीक, गीत-संगीत, खेल तथा ज्ञान-विज्ञान के विविध रंगों का आनंद उठाया।

हर साल की तरह इस साल भी शानदार तरीके से वार्षिक समारोह का आयोजन जिले के प्रमुख शिक्षाविद्/कालेज के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह की देखरेख में मनाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ को उन्होंने बताया कि वार्षिक समारोह तो एक बहाना है असल उद्देश्य नयी पीढ़ी को देश की उन्नत तकनीक और ज्ञान-विज्ञान से रुबरु कराना है। सिंह ने कहा आज की खास बात यह है कि जाने-माने वैज्ञानिक सीएम नौटियाल भी समारोह में मौजूद हैं।

बब्बर शेर बना आकर्षण का केन्द्र

इस दौरान मेक इन इंडिया के लोगो बब्बर शेर की मनमोहक आकृति भी बनायी गयी जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

यही नही मौजूद लोगों और बच्चों ने देश भक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद उठाया।

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

वार्षिक समारोह के दौरान आयोजित विज्ञान महोत्सव में एक वृहद विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के 35 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे में कैद समारोह के खास पल

समारोह में उपस्थित बच्चे

 

गैस से चलने वाली बाइक के साथ बच्चे

 

गणमान्य अतिथि
बच्चों द्वारा तैयार प्रदर्शनी 
उपस्थित जनसमूह व बच्चे

Published : 
  • 13 December 2017, 8:18 PM IST

Related News

No related posts found.