Maharashtra: बाल छोटे होने पर परेशान बच्चे ने बहु मंजिला इमारत से कूद के दी जान

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के भायंदर इलाके में बाल छोटे काटे जाने से गुस्साए 13 वर्षीय एक लड़के ने कथित तौर पर ऊंची इमारत से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आत्महत्या (फाइल)
आत्महत्या (फाइल)


महाराष्ट्र: भायंदर इलाके में बाल छोटे काटे जाने से गुस्साए 13 वर्षीय एक लड़के ने कथित तौर पर ऊंची इमारत से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात हुई।

लड़के के परिवार के मुताबिक, आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को उसका एक रिश्तेदार बाल कटवाने के लिए ले गया और बाल छोटे करवा दिए। जिससे छात्र परेशान था।

अधिकारी ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसने 16वीं मंजिल के अपने फ्लैट के बाथरूम की खिड़की से छलांग लगा दी।

अधिकारी ने बताया कि उसका शव परिसर में खून से लथपथ पड़ा मिला।

उन्होंने बताया कि नवघर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार