महाराष्ट्र: खड़कवासला बांध में दो किशोरियां डूबीं

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में पुणे जिले के खड़कवासला बांध में सोमवार को तैरते समय दो नाबालिग लड़कियां डूब गईं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

खड़कवासला बांध में दो किशोरियां डूबीं
खड़कवासला बांध में दो किशोरियां डूबीं


पुणे:महाराष्ट्र में पुणे जिले के खड़कवासला बांध में सोमवार को तैरते समय दो नाबालिग लड़कियां डूब गईं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि बुलढाणा जिले की रहने वाली 10 साल से 30 साल की नौ लड़कियां एवं महिलाएं एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए पुणे के गोरहे खुर्द गांव आई थीं।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: खंडाला में कंटेनर ट्रक ने पिकअप वैन को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या प्रतीत होता है कि उनमें से सात लड़कियां सोमवार को सुबह बांध में तैरने गई थीं, लेकिन वे डूबने लगीं।

अधिकारी ने बताया कि पास मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें डूबते देखकर बचाने की कोशिश की और उनमें से पांच को बचा लिया, लेकिन 14 और 15 साल की दो किशोरियां डूब गईं।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: पुणे में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा, दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि किशोरियों के शवों को बाद में पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

 










संबंधित समाचार