

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, एसएससी में कुल 95.81% फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महाराष्ट्र: बोर्ड एसएससी 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 10वीं में कुल 95.81 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org और sscresult.mahahsscboard.in जाकर अपने एसएससी परीक्षा रोल नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। एसएससी परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च को समाप्त हुई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में इस बार कुल कुल 72 विषयों में से 18 विषयों में स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। कुल 558021 स्टूडेंट्स ने 75 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं। इस साल भी कोंकण डिवीजन का रिजल्ट 99.01 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक रहा। वहीं नागपुर डिवीजन का रिजल्ट सबसे कम 94.73 फीसदी रहा।
कुल 15,60,154 स्टूडेंट्स ने एसएससी पराीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 15,49,326 परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल 14,84,431 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।