महाराष्ट्र : ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाई गईं सात तलवारें जालना में जब्त, तीन गिरफ्तार
महाराष्ट्र के जालना में पुलिस ने सात तलवारें जब्त की हैं और जांच में खुलासा हुआ है कि इन्हें ई- कॉमर्स वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाया गया था। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जालना (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के जालना में पुलिस ने सात तलवारें जब्त की हैं और जांच में खुलासा हुआ है कि इन्हें ई- कॉमर्स वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाया गया था। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र के पालघर में लाखों रुपये की ब्राउन शुगर जब्त , एक गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि इन तलवारों की आपूर्ति तीन लोगों को की जानी थी जिन्होंने इन्हें मंगाया था।
उन्होंने बताया,‘‘इन तलवारों का ऑर्डर ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये किया गया था और कुरियर के जरिये इन्हें ग्राहकों तक पहुंचाया जाना था। पुलिस ने रविवार रात को अम्बाड रोड स्थित कुरियर सेवा कार्यालय पर छापेमारी की कार्रवाई की और उस बाक्स को जब्त कर लिया जिसमें इन सात तलवारों को रखा गया था।’’
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में काला कारोबार चरम पर, ठाणे से इस साल 55 लाख रुपये के प्रतिबंधित मादक पर्दाथ जब्त, 35 गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।