महाराष्ट्र: रत्नागिरी में नर्सिंग छात्रा के साथ दरिंदगी, पिलाया नशीला पदार्थ

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में नर्सिंग छात्रा के साथ दरिंदगी का मामला सामना आया हैं। एक 19 वर्षीय नर्सिंग ट्रेनी के साथ कथित तौर पर एक ऑटो-रिक्शा चालक ने बलात्कार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


महाराष्ट्र: (Maharashtra) रत्नागिरी (Ratnagiri) जिले में एक 19 वर्षीय नर्सिंग ट्रेनी (Nursing Trainee) के साथ कथित तौर पर एक ऑटो-रिक्शा चालक ने बलात्कार (Rape) किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़िता ऑटो-रिक्शा से घर जा रही थी, तभी चालक ने उसे पीने के लिए पानी दिया। पानी में नशीला पदार्थ मिले होने के कारण किशोरी बेहोश हो गई। इसके बाद चालक ने कथित तौर पर पीड़िता को एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया।

होश में आने पर पीड़िता ने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। महिला सरकारी अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। 

तुरंत कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। स्थानीय निवासियों ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कल रात कई घंटों तक सड़क जाम कर दी। रत्नागिरी की घटना कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 31 वर्षीय डॉक्टर के साथ हुए भयानक बलात्कार और हत्या के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराध के खिलाफ देशव्यापी आक्रोश के बीच हुई है।

जांच में यौन उत्पीड़न की हुई पुष्टि

सरकारी अस्पताल में रात्रि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अगली सुबह सेमिनार हॉल में मृत पाया गया। मेडिकल जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई। अस्पताल में अक्सर आने वाले नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को घटना के अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। 










संबंधित समाचार