महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में शामिल तीन वाहन फूंके

डीएन ब्यूरो

पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में शामिल तीन वाहनों को फूंक दिया।

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


गढ़चिरौली: पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में शामिल तीन वाहनों को फूंक दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एट्टापल्ली तालुका में यह घटना बृहस्पतिवार रात हो हुई।

पुलिस के मुताबिक, जिले में यह हफ्तेभर के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सशस्त्र नक्सलियों ने पुरसलगोंडी-अलेंगा मार्ग पर पुल निर्माण कार्य में शामिल एक जीसीबी मशीन, एक पोकलेन मशीन और एक मिक्सर मशीन वाहन को आग के हवाले कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

इससे पहले, सोमवार की रात को भी संदिग्ध नक्सलियों ने जिले में बोटनपुंडी-विसामुंडी मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में शामिल एक मिक्सर मशीन वाहन को जला दिया था।

 










संबंधित समाचार