Maharashtra: बड़ा हादसा टला, डेमू ट्रेन के पांच डिब्बों में लगी भीषण आग, अफरातफरी में यात्रियों ने उतरकर बचाई अपनी जान

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में नारायनडोहो स्टेशन के पास डीजल-इलेक्ट्रिक बहु इकाई (डीईएमयू) यात्री ट्रेन के पांच डिब्बों में सोमवार दोपहर आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डेमू ट्रेन के पांच डिब्बों में लगी भीषण आग
डेमू ट्रेन के पांच डिब्बों में लगी भीषण आग


मुंबई: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में नारायनडोहो स्टेशन के पास डीजल-इलेक्ट्रिक बहु इकाई (डीईएमयू) यात्री ट्रेन के पांच डिब्बों में सोमवार दोपहर आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। 

अधिकारियों ने बताया कि घटना तब हुई जब ट्रेन बीड जिले के आष्टी स्टेशन से पश्चिमी महाराष्ट्र में अहमदनगर की ओर जा रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ शिवराज मानसपुरे ने कहा कि आग लगने की घटना में कोई भी यात्री जख्मी नहीं हुआ है और आग दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुई।

उन्होंने कहा कि आग को बुझाने के लिए अहमदनगर जिले से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया।

आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है।










संबंधित समाचार