उद्धव ठाकरे सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र में जांच से पहले अब CBI को लेनी होगी इजाजत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो को दी गई आम सहमति को वापस ले लिया। ऐसे में अब सीबीआई को महाराष्ट्र में हर केस की जांच पड़ताल करने से पहले राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी।

उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे


मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो को दी गई आम सहमति को वापस ले लिया। ऐसे में अब सीबीआई को महाराष्ट्र में हर केस की जांच पड़ताल के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी।

महाराष्ट्र में हर केस की जांच के लिए सीबीआई को लेनी होगी राज्य सरकार से अनुमति

यह भी पढ़ें | Maharashtra: आज होगा नई सरकार का गठन, आज उद्धव ठाकरे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार का ये फैसला तब आया है जब सीबीआई ने फर्जी टीआरपी मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर केस दर्ज किया।

एक विज्ञापन कंपनी के प्रमोटर की शिकायत पर यह मामला लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया गया था। यह केस टीआरपी को लेकर है। फिलहाल टीआरपी केस की जांच मुंबई पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें | Horror Killing: चार नाबालिग बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या, खेत में लटके मिले शव










संबंधित समाचार