Maharashtra: स्वच्छता अभियान से जुड़े राज्यपाल, सीएम शिंदे और फडणवीस ,किया श्रमदान

डीएन ब्यूरो

महात्मा गांधी को एक अक्टूबर को ‘स्वच्छांजलि’ देने के लिए ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे श्रमदान’ करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर नागरिकों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्वच्छता अभियान से जुड़े राज्यपाल, सीएम शिंदे
स्वच्छता अभियान से जुड़े राज्यपाल, सीएम शिंदे


मुंबई: महात्मा गांधी को एक अक्टूबर को ‘स्वच्छांजलि’ देने के लिए ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे श्रमदान’ करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर नागरिकों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी गिरगांव चौपाटी पर इस अभियान में हिस्सा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फडणवीस ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जिला योजना विकास समिति के धन का तीन फीसदी पहले ही पूरे साल के लिए किले के जीर्णोद्धार, मरम्मत, रखरखाव और सफाई के लिए आरक्षित करने का आदेश जारी कर दिया है।

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की पिछली कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती को लेकर ‘एक तारीख एक घंटा एकसाथ’ के अपने आह्वान के तहत एक अक्टूबर को स्वच्छता के लिए एक घंटे श्रमदान की अपील की थी।

इसका उद्देश्य व्यापक स्वच्छता अभियान के तहत बाजारों, रेल पटरियों, जलाशयों, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों जैसे सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई गतिविधियों में लोगों को भागीदारी के लिए प्रत्सोहित करना है।










संबंधित समाचार