Maharashtra: कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, उठाया यह कदम

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2020, 3:00 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य में चल रहे लॉकडाउन को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। 

इस दौरान लॉकडाउन के सभी पुराने नियम लागू रहेंगे। वहीं राज्‍य सरकार ने सर्कुलर जारी करते हुए लोगों से नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नही जाने की अपील की। साथ ही सामान्य तरीके से नए साल का स्वागत करने के लिए कहा।

महाराष्ट्र सरकार ने नए साल के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाले स्‍थान जैसे नागरिक समुद्र तट, उद्यान, विशेष रूप से मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन लाइन्स, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी आदि पर न जाएं। घर में रहकर ही नए साल का स्‍वागत करें। 

No related posts found.