Maharashtra : रायगढ़ जिले में मालगाड़ी पटरी से उतरी, पनवेल-वसई मार्ग पर परिचालन प्रभावित

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार दोपहर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिससे पनवेल-वसई मार्ग पर रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 September 2023, 7:00 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार दोपहर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिससे पनवेल-वसई मार्ग पर रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी।

प्राथमिक सूचना के मुताबिक घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवराज मानसपुरे ने बताया कि अपराह्न तीन बजकर पांच मिनट पर पनवेल (रायगढ़ जिला) से वसई (पालघर जिला) जा रही मालगाड़ी की ब्रेक वैन सहित चार डिब्बे पटरी से उतर गए।

उन्होंने बताया, ‘‘दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी)कल्याण और कुर्ला स्टेशन से दुर्घटनास्थल पर भेजी गई हैं।’’

मानसपुरे ने बताया कि पनवेल से सड़क एआरटी दुर्घटनास्थल पर भेजी गई है। उन्होंने बताया कि यातायात को बहाल करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

रेलवे ने बताया कि हादसे के बाद पांच यात्री रेलगाड़ियों को कोंकण-मुंबई मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर रोका गया है।

हालांकि, हादसे की वजह से नवी मुंबई उपनगर सेवा पनवेल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) खंड पर प्रभावित नहीं हुई है क्योंकि दुर्घटना पनवेल- कलामबोली रेलवे स्टेशनों के बीच हुई है ।

Published : 
  • 30 September 2023, 7:00 PM IST

Related News

No related posts found.