Maharashtra: ठाणे की एक इमारत के बिजली मीटर कक्ष में लगी आग, कोई हताहत नहीं

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को एक इमारत के बिजली मीटर कक्ष में आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बिजली मीटर कक्ष में लगी आग
बिजली मीटर कक्ष में लगी आग


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को एक इमारत के बिजली मीटर कक्ष में आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि मुंब्रा क्षेत्र के कौसा में अल्मास कॉलोनी स्थित इमारत में सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर लगी आग गई, जिसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें | बिजली कंपनी का कार्यालय करंट से झुलसा, शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने बताया कि भूतल पर स्थित एक कक्ष में लगे 15 बिजली के मीटर आग लगने के कारण खाक हो गये।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अग्निशमन कर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें | मुंबई में अस्पताल के पास स्थित दुकानों में लगी आग, जानिये ताजा स्थिति के बारे में

उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर इमारत की बिजली आपूर्ति काट दी गई और आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार