Maharashtra : पालघर में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 7.75 लाख रुपये की मेफेड्रोन जब्त, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 47 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7.75 लाख रुपये की मेफेड्रोन (मादक पदार्थ) जब्त की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पालघर में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
पालघर में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार


पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 47 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7.75 लाख रुपये की मेफेड्रोन (मादक पदार्थ) जब्त की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नाला सोपारा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वियजसिंह बागल ने बताया कि पुलिस ने खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को नाला सोपारा इलाके में मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। व्यक्ति मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के पास से तलाशी के दौरान एक बैग मिला जिसमें से 7.75 लाख रुपये मूल्य का 77.50 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने उसके पास से 1.40 लाख रुपये नकद और उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली।

आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नाला सोपारा थाने में वर्ष 2017 से 2022 तक मादक पदार्थ तस्करी के पांच मामले दर्ज किए गए हैं।










संबंधित समाचार