महाराष्ट्र: सावरकर पर कर्नाटक के मंत्री की टिप्पणी को लेकर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने कांग्रेस नेता प्रियंक खरगे की उस टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को यहां विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर अनुमति दी गई तो वह कर्नाटक विधानसभा के कक्ष से हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर की आदमकद तस्वीर हटा देंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भाजपा विधायकों का प्रदर्शन
भाजपा विधायकों का प्रदर्शन


नागपुर: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने कांग्रेस नेता प्रियंक खरगे की उस टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को यहां विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर अनुमति दी गई तो वह कर्नाटक विधानसभा के कक्ष से हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर की आदमकद तस्वीर हटा देंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा के कई विधायक राज्य विधानमंडल की सीढ़ियों पर एकत्र हुए। उन्होंने कर्नाटक के मंत्री की टिप्पणी की निंदा करते हुए नारे लगाए और इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से प्रतिक्रिया देने के लिये कहा।

कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष यू टी खादर ने बृहस्पतिवार को कहा था कि विधानसभा कक्ष से सावरकर की आदमकद तस्वीर को हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

भाजपा नीत पिछली सरकार के दौरान ‘सुवर्ण विधान सौध’ में लगाई गई सावरकर की तस्वीर को हटाए जाने के कयासों के बीच खादर ने कहा था कि वह संविधान के अनुसार काम करेंगे।

खरगे ने संवाददाताओं से कहा था कि उनकी निजी राय यह है कि सावरकर की तस्वीर हटाना उचित होगा और अगर अनुमति मिले तो वह इसे हटा देंगे।










संबंधित समाचार