महाराष्ट्र : नवी मुंबई में साइबर ठगों ने व्यक्ति से 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी की

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में साइबर ठगों ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति से लगभग 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ठगों ने व्यक्ति को कथित तौर “उच्च” लाभ वाले सोने का कारोबार करने का लालच दिया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

साइबर ठगों ने व्यक्ति से 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी
साइबर ठगों ने व्यक्ति से 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी


ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में साइबर ठगों ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति से लगभग 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ठगों ने व्यक्ति को कथित तौर “उच्च” लाभ वाले सोने का कारोबार करने का लालच दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेरुल निवासी पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा उन्हें उनकी वेबसाइट के माध्यम से सोने का कारोबार करने पर शानदार रिटर्न का वादा किया।

आरोपी ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को इस साल अक्टूबर और नवंबर के बीच 28.35 लाख रुपये देने के लिए राजी किया।

अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ित को रिटर्न और निवेश किया गया पैसा वापस नहीं मिला, तब उसने बृहस्पतिवार को नवी मुंबई की साइबर पुलिस से संपर्क किया।

उन्होंने बताया कि तीन मोबाइल नंबरों के मालिकों और एक वेबसाइट संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।










संबंधित समाचार