Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम ने जिलाधिकारियों को दिये ये नये निर्देश, रिपोर्ट पेश करने को कहा

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने संबंधित जिलों में सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों का दौरा करें तथा सुविधाओं से संबंधित वर्तमान स्थिति पर एक रिपोर्ट पेश करें। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जिलाधिकारियों को अस्पतालों का दौरा करने के निर्देश
जिलाधिकारियों को अस्पतालों का दौरा करने के निर्देश


मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने संबंधित जिलों में सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों का दौरा करें तथा सुविधाओं से संबंधित वर्तमान स्थिति पर एक रिपोर्ट पेश करें।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सभी जिला अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार ने नांदेड़ और औरंगाबाद के सरकारी अस्पतालों में हाल ही में हुई मौतों की जांच के लिए एक समिति गठित की है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दवाओं और कर्मचारियों की कमी जैसे कारणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि शिंदे ने राज्य के मौजूदा स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की समीक्षा भी की।










संबंधित समाचार