महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले एनवाईएफ की तैयारियों का किया निरीक्षण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव (एनवाईएफ) के आयोजन स्थल तपोवन मैदान का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एनवाईएफ का उद्घाटन करेंगे।

Updated : 12 January 2024, 12:42 PM IST
google-preferred

नासिक: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव (एनवाईएफ) के आयोजन स्थल तपोवन मैदान का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एनवाईएफ का उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि शिंदे ने समारोह के मुख्य मंच के अलावा नीलगिरि बाग मैदान में बनाए गए हेलीपैड और प्रधानमंत्री के रोड शो के मार्ग का भी निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शहर की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री प्रसिद्ध कालाराम मंदिर के साथ-साथ रामकुंड और गोदा घाट क्षेत्रों में प्रार्थना करेंगे।

इससे पहले केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनवाईएफ कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग उपस्थित होंगे।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह युवाओं का महाकुंभ है और प्रधानमंत्री उन्हें बड़ा संदेश देंगे।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 750 से अधिक जिलों के युवा प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे। उन्होंने बताया कि एनवाईएफ के तहत 12 से 16 जनवरी तक देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Published : 
  • 12 January 2024, 12:42 PM IST

Related News

No related posts found.