महाराष्ट्र: सोलार इंडस्ट्रीज पहुंचे CDS चौहान,रक्षा उत्पादनों का लिया जायजा, कंपनी का किया दौरा

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने नागपुर में ‘इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड’ (ईईएल) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी रूप से विकसित युद्ध सामग्री के बारे में जानकारी ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 June 2023, 12:15 PM IST
google-preferred

नागपुर: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को नागपुर में ‘इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड’ (ईईएल) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी रूप से विकसित युद्ध सामग्री के बारे में जानकारी ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ईईएल ‘सोलर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज’ की सहायक कंपनी है, जिसके अध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल ने सीडीएस को औद्योगिक और सैन्य विस्फोटकों के साथ-साथ अन्य उच्च ऊर्जा सामग्री के विकास, निर्माण और आपूर्ति में समूह के योगदान से अवगत कराया।

सोलर इंडस्ट्रीज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 2010 में रक्षा प्रणालियों के निर्माण के क्षेत्र में आने के बाद से आधुनिक हथगोले, विमान से इस्तेमाल गिराए जाने वाले बम और अन्य युद्ध सामग्री की एक विस्तृत श्रृंखला के विकास, निर्माण और परीक्षण के लिए ईईएल में अत्याधुनिक सुविधाएं स्थापित की गई हैं।

जनरल चौहान ने गोला-बारूद और रक्षा प्रणालियों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ईईएल के योगदान की सराहना की। उन्होंने इसके इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की प्रतिबद्धता और समर्पण की भी प्रशंसा की।

सूत्रों ने कहा कि सीडीएस ने नागपुर में वायु सेना रखरखाव कमान का भी दौरा किया।

Published : 
  • 11 June 2023, 12:15 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement