राजधानी एक्सप्रेस में चोरी को लेकर मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

राजधानी एक्सप्रेस से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से केरल राज्य पहुंचे एक परिवार की शिकायत पर तालासेरी रेलवे पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। परिवार ने शिकायत में आरोप लगाया है कि ट्रेन के महाराष्ट्र से गुजरने के दौरान सोने के कुछ गहने, नकदी और एक मोबाइल चोरी हो गया।

एक्सप्रेस (फाइल)
एक्सप्रेस (फाइल)


कन्नूर: राजधानी एक्सप्रेस से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से केरल राज्य पहुंचे एक परिवार की शिकायत पर तालासेरी रेलवे पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। परिवार ने शिकायत में आरोप लगाया है कि ट्रेन के महाराष्ट्र से गुजरने के दौरान सोने के कुछ गहने, नकदी और एक मोबाइल चोरी हो गया।

रेलवे पुलिस ने कहा कि शिकायत के अनुसार, घटना 5 जून को रात करीब 2 बजे हुई जब ट्रेन महाराष्ट्र में पनवेल और रत्नागिरि के बीच कहीं थी।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: पत्नी को करता था दहेज के लिए परेशान, पति समेत परिवार के 6 अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘परिवार ने तब आरपीएफ से वहीं शिकायत की थी। लेकिन यहां तालासेरी में उतरने के बाद उन्होंने औपचारिक रूप से एक लिखित शिकायत दी।’’

अधिकारी ने यह भी कहा कि शिकायत अब महाराष्ट्र में संबंधित कार्यालय को भेज दी गई है। अधिकारी ने कहा कि चूंकि आरपीएफ ने तालासेरी रेलवे अधिकारियों को घटना के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था, इसलिए यहां अधिकारियों ने परिवार के यहां पहुंचने पर शिकायत दर्ज की।

यह भी पढ़ें | क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज

 










संबंधित समाचार