Maharashtra: लोकसभा चुनाव से पहले पुणे में आज से RSS की तीन दिन की अहम बैठ ,भागवत, नड्डा भी शामिल होंगे

महाराष्ट्र के पुणे में बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय समन्वय बैठक में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 September 2023, 11:48 AM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय समन्वय बैठक में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस वार्षिक सम्मेलन में संघ से जुड़े 36 संगठन हिस्सा लेंगे। साथ ही संघ के प्रमुख मोहन भागवत सहित आरएसएस के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि सम्मेलन में पांच मुख्य विषयों पर चर्चा की जाएगी जिसमें पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली, जीवन मूल्य आधारित परिवारिक प्रणाली और सामाजिक सौहार्द, स्वदेशी आदि शामिल हैं।

आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल होंगे।

Published : 
  • 14 September 2023, 11:48 AM IST

Related News

No related posts found.