महाराष्ट्र: ठाणे में मादक पदार्थ के साथ एक नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित तौर पर करीब एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ रखने के आरोप में 35 वर्षीय एक नाइजीरियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Updated : 10 June 2023, 8:21 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित तौर पर करीब एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ रखने के आरोप में 35 वर्षीय एक नाइजीरियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि मीरा-भाइंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को मीरा रोड इलाके में संदिग्ध तरीके से घूम रहे आरोपी को पकड़ा और उसके पास से एक करोड़ रुपये से भी अधिक मूल्य का 503 ग्राम मादक पदार्थ मेफेड्रोन जब्त किया।

अधिकारी के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि आरोपी नालासोपारा के प्रगति नगर इलाके में रहता है और वह मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में नशीले पदार्थ की आपूर्ति करता था।

पुलिस निरीक्षक अमर मराठे ने बताया कि आरोपी इसी तरह के एक मामले में यरवदा जेल में बंद था और हाल में जमानत पर बाहर आया था। उनके मुताबिक उसके कुछ सहयोगी भी जांच के दायरे में हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ निषेध संबंधी एनडीपीएस अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Published : 
  • 10 June 2023, 8:21 PM IST

Related News

No related posts found.