Maharashtra: स्टेशन परिसर में पेशाब करने से रोकने पर एक व्यक्ति ने आरपीएफ जवान पर हमला किया

महाराष्ट्र के पालघर जिले में रेलवे स्टेशन परिसर में पेशाब करने से रोकने पर आरपीएफ कर्मी को पीटने के आरोप में 43 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2023, 6:38 PM IST
google-preferred

पालघर, एक सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में रेलवे स्टेशन परिसर में पेशाब करने से रोकने पर आरपीएफ कर्मी को पीटने के आरोप में 43 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार देर रात सवा एक बजे मुंबई के बाहरी इलाके में नालसोपारा रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय के निकट रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक जवान ने एक व्यक्ति को पेशाब करते हुए देखा, जिसकी पहचान बाद में चांद बादशाह अजीज खान के रूप में हुई।

अधिकारी ने कहा कि जब वर्दीधारी जवान ने खान से कहा कि वह स्टेशन परिसर को गंदा न करे, तो आरोपी ने जवान को अपशब्द कहे और हमला कर दिया।

इसके बाद वसई सरकारी रेलवे पुलिस ने खान को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

No related posts found.