तीन माह में इस राज्य से 3,594 महिलाएं और लड़कियां लापता, समिति लगायेगी पता, जानिये पूरा मामला
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने गृह विभाग को राज्य से लापता महिलाओं का पता लगाने के लिए एक समिति गठित करने तथा इसकी प्रगति पर प्रत्येक पखवाड़े पर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने गृह विभाग को राज्य से लापता महिलाओं का पता लगाने के लिए एक समिति गठित करने तथा इसकी प्रगति पर प्रत्येक पखवाड़े पर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
चाकणकर ने सोमवार को कहा कि इस साल एक जनवरी से 31 मार्च के बीच 3,594 महिलाएं लापता हुई और उनमें से कुछ का पता लगाया गया। यह गंभीर मामला है कि राज्य से महिलाएं और लड़कियां लापता हो रही हैं।
यह भी पढ़ें |
विधवाओं के सम्मान के लिये होगा इस नये शब्द का इस्तेमाल, महिला आयोग ने किया ‘गंगा भागीरथी’ का स्वागत
वह विशेष पुलिस महानिरीक्षक (महिला एवं बाल अपराध रोकथाम) दीपक पांडेय, राज्य के गृह विभाग के सहायक सचिव राहुल कुलकर्णी, एमएससीडब्ल्यू की उपाध्यक्ष दीपू ठाकुर और कानूनी विशेषज्ञ वीरेंद्र नेवे से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एमएससीडब्ल्यू द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, चाकणकर ने गृह विभाग को लापता महिलाओं का पता लगाने के लिए एक समिति गठित करने का निर्देश दिया तथा विभाग से समिति की प्रगति के बारे में प्रत्येक पखवाड़े में एक रिपोर्ट सौंपने को भी कहा।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: विधानसभा के अध्यक्ष ने विशेषाधिकार समिति गठित की
उन्होंने कहा कि लापता महिलाओं की तलाश के लिए मौजूदा जांच समितियों में कोई पुलिस अधिकारी शामिल नहीं है।
चाकणकर ने कहा, ‘‘इस साल एक जनवरी से 31 मार्च के बीच 3,594 महिलाएं लापता हुईं और इनमें से कुछ का पता लगा लिया गया। यह अब भी एक गंभीर मसला है। मुंबई के साकीनाका इलाके के दो एजेंटों पर महिलाओं को लालच देने तथा उन्हें विदेश भेजने का मुकदमा दर्ज किया गया। यह गिरोह बहुत बड़ा है और कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।’’