Maharashtra: गोंदिया में 33 चावल मिलों को काली सूची में डाला गया, जानिये पूरा काला कारनामा

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में 33 चावल मिलों को अगले तीन वर्षों के लिए काली सूची में डाल दिया गया है क्योंकि उनके द्वारा आपूर्ति किया गया चावल निम्न गुणवत्ता वाला और मानव उपभोग के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2023, 4:54 PM IST
google-preferred

गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में 33 चावल मिलों को अगले तीन वर्षों के लिए काली सूची में डाल दिया गया है क्योंकि उनके द्वारा आपूर्ति किया गया चावल निम्न गुणवत्ता वाला और मानव उपभोग के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोंदिया के जिला कलेक्टर चिन्मय गोतमारे ने चार अगस्त को इस संबंध में यह आदेश जारी किया।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक अधिकारी के अनुसार, उनके दल ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पिछले साल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत बीड, नंदुरबार, लातूर और अन्य जिलों को इन मिलों से आपूर्ति किया गया चावल निम्न गुणवत्ता वाला था।

निरीक्षण के बाद दल ने अपनी रिपोर्ट गोंदिया कलेक्टर को सौंप दी।

गोतमारे ने बताया कि इन मिलों को अगले छह सप्ताह में अच्छी गुणवत्ता वाला चावल उपलब्ध कराने को कहा गया है अन्यथा इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

No related posts found.