महराजगंज: एमएलसी चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर रहे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, मतदान पेटियों के जमा होने तक मुस्तैद रहेगी पुलिस
महराजगंज में हो रहे एमएलसी चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। वहीं मतदान पेटियों के जमा होने तक पोलिंग बुथ पर पुलिस मुस्तैद रहेगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
बृजमनगंज(महराजगंज): जिले के निश्चित ब्लॉकों पर हुए शिक्षक एमएलसी चुनाव के दौरान बृजमनगंज पोलिंग बूथ का सीओ नौतनवां ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिये।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: पुलिस ने एक इनामी वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एक अदद कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग बूथ से 200 मीटर के दायरे में लोगों की भीड़ या दुकानों की भीड़ ना लगे, इस बात का पूरा ख्याल रखा जाये। वहीं उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश
मतदान पेटियो के जमा होने तक पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। सीओ ने बताया कि बृजमनगंज ब्लॉक पर भी मतदान अच्छी हुई। साथ ही कहा कि सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है।