Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः धरनास्थल पर मना विश्व आदिवासी दिवस, भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित करने की मांग

महराजगंज के जिला मुख्यालय धरना स्थल पर विश्व अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के लोगों ने विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः धरनास्थल पर मना विश्व आदिवासी दिवस, भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित करने की मांग

महराजगंजः हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के लोग एकत्रित होकर भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण किया। आदिवासी समाज के लोगों ने जिलाधिकारी को 10 सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर महराजगंज में सार्वजनिक स्थल पर भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। 

यह रही प्रमुख मांगें

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के कार्यकर्ताओं ने डीएम को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि गोंड/धुरिया जाति की जनपद के समस्त तहसीलों में भारत सरकार के नोटिफिकेशन एवं प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग- 3 के शासनादेश के अनुपालन में शपथ पत्र के आधार पर अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए लिखित आदेश दिया जाए।

जनकल्याणकारी योजनाओं में गोंड जनजातियों को प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं उपलब्ध हों। समस्त शैक्षणिक संस्थानों में बिना भेदभाव किए अनुसूचित जनजाति की सीट आरक्षित की जाए। गोंड जनजातियों को जल, जंगल, जमीन पर संपूर्ण अधिकार दिए जाने सहित 10 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया। 

Exit mobile version