महराजगंज में पारिवारिक कलह से तंग आकर युवती ने खाया जहर, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में पारिवारिक कलह के कारण एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आनन-फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Updated : 17 January 2019, 3:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: तहसील निचलौल के अंतर्गत ग्राम सभा किशुनपुर की दुर्गावती पुत्री छेदीलाल पारिवारिक कलह के कारण जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आनन-फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: एसएसबी ने 113 बोरी कनाडियन मटर के साथ में एक को दबोचा

जानकारी के अनुसार पता चला है कि दुर्गावती शादीशुदा थी और पारिवारिक कलह अपने चरम सीमा पर था जिसके वजह से उसने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। परिवार वालों का कहना है कि सुबह सब लोग अपने काम में व्यस्त थे उसी वक्त दुर्गावती ने घर के अंदर जाकर जहर खा लिया। दुर्गावती की माँ ने देखा कि दुर्गावती जमीन पर पड़ी हुई है उसके बाद उसने शोर मचाया। आनन फानन में उसे समुदाई स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती करवाया गया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: दहेज हत्यारोपी एसएसबी जवान चढ़ा पनियरा पुलिस के हत्थे

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल के डॉक्टर ने बताया कि युवती की हालत ठीक है लेकिन कुठ समय बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद डॉक्टर ने तुरंत उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.

Published : 
  • 17 January 2019, 3:26 PM IST

Related News

No related posts found.