317, सिसवा विधान सभा की वोटिंग का हाल, जनता में मतदान को लेकर जोश, बूथों पर सामने आईं ये शिकायतें, समाजवादी पार्टी ने की चुनाव आयोग से शिकायत
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। महराजगंज जनपद की317, सिसवा विधान सभा के कुछ बूथों अलग अलग तरह की शिकायतें सामने आई हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिये आज राज्य की 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में महराजगंज, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान जारी है। महराजगंज जनपद के कुछ बूथों पर अलग-अलग शिकायतें सामने आयी है। सपा ने शिकायत के साथ चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने और मामले के समाधान की मांग की है।
महाराजगंज जिले की सिसवा विधानसभा-317 पर एनसीसी कैडेट्स की तैनाती संदेह के दायरे में है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने की कृपा करें @ECISVEEP @ceoup @DmMaharajganj pic.twitter.com/2uwnh78YKF
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 3, 2022
महाराजगंज जिले की सिसवा विधानसभा सीट पर आज सुबह कुछ बूथों पर ईवीएम समेत कुछ शिकायतें मिली है, जिन्हें सुलझा लिया गया। समाजवादी पार्टी ने सिसवा विधानसभा-317 पर एनसीसी कैडेट्स की तैनाती को लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन पर संदेद जताया। सपा ने ट्विट करते हुए चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने और निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने की अपील की।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj DN Exclusive: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने डाइनामाइट न्यूज़ पर बताई प्राथमिकता
महाराजगंज जिले की सिसवा विधानसभा 317 के बूथ नंबर 33 पर ईवीएम मशीन नंबर मैच नहीं कर रही है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने की कृपा करें @ECISVEEP @ceoup @DmMaharajganj
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 3, 2022
सपा ने सिसवा विधानसभा 317 के बूथ नंबर 33 पर ईवीएम मशीन नंबर मैच नहीं होने की शिकायत की और चुनाव आयोग को मामले को संज्ञान में लेने की अपील की।
RO 317 Siswa/SDM, Nichlaul’s role is totally suspected. Why over writing and correction? Why didn’t inform prior to candidate about changing of EVM? Polling centre number 37#UPElections2022 @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/5TAsNMqUB3
यह भी पढ़ें | 11 मार्च को मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा
— Dynamite News (@DynamiteNews_) March 3, 2022
सिसवा विधानसभा में ही बीएलओ की गलती के कारण बूथ संख्या 182 विधवाकड़ी के वोटरों का नाम बूथ संख्या 183, नर्सरी में चला गया है। 182 के वोटरों को बूथ 183 तक पहुंचने के लिये दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह महेशपुर के कुछ वोटरों के नाम बनकटिया में चले गयाे है। बनकटिया पहुंचने के लिये उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
#UPElections2022 317, सिसवा विधानसभा में पोलिंग सेंटर नम्बर 37 (मैरी) में बड़ी गड़बड़ी, EVM मशीन बदले जाने की आशंका, पहले से जारी नम्बर नम्बर से नहीं मिल रही है पोलिंग सेंटर पर भेजी गयी मशीन, हंगामे के प्रबल आसार, मतदाताओं में भारी ग़ुस्सा @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/DGo1Kji8sJ
— डाइनामाइट न्यूज़ (@DNHindi) March 3, 2022
सिसवा विधान सभा के सितलापुर में बूथ नंबर 96 पर ईवीएम मशीन के पास अंधेरे के कारण मतदाताओं ने वोटिंग में दिक्कत की शिकायत बतायी और संबंधित स्थान पर बिजली बल्ब लगाने की मांग की।