317, सिसवा विधान सभा की वोटिंग का हाल, जनता में मतदान को लेकर जोश, बूथों पर सामने आईं ये शिकायतें, समाजवादी पार्टी ने की चुनाव आयोग से शिकायत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। महराजगंज जनपद की317, सिसवा विधान सभा के कुछ बूथों अलग अलग तरह की शिकायतें सामने आई हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिये आज राज्य की 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में महराजगंज, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान जारी है। महराजगंज जनपद के कुछ बूथों पर अलग-अलग शिकायतें सामने आयी है। सपा ने शिकायत के साथ चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने और मामले के समाधान की मांग की है।  

महाराजगंज जिले की सिसवा विधानसभा सीट पर आज सुबह कुछ बूथों पर ईवीएम समेत  कुछ शिकायतें मिली है, जिन्हें सुलझा लिया गया। समाजवादी पार्टी ने सिसवा विधानसभा-317 पर एनसीसी कैडेट्स की तैनाती को लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन पर संदेद जताया। सपा ने ट्विट करते हुए चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने और निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने की अपील की।

सपा ने सिसवा विधानसभा 317 के बूथ नंबर 33 पर ईवीएम मशीन नंबर मैच नहीं  होने की शिकायत की और चुनाव आयोग को मामले को संज्ञान में लेने की अपील की।

सिसवा विधानसभा में ही बीएलओ की गलती के कारण बूथ संख्या 182 विधवाकड़ी के वोटरों का नाम बूथ संख्या 183, नर्सरी में चला गया है। 182 के वोटरों को बूथ 183 तक पहुंचने के लिये दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह महेशपुर के कुछ वोटरों के नाम बनकटिया में चले गयाे है। बनकटिया पहुंचने के लिये उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सिसवा विधान सभा के सितलापुर में बूथ नंबर 96 पर ईवीएम मशीन के पास अंधेरे के कारण मतदाताओं ने वोटिंग में दिक्कत की शिकायत बतायी और संबंधित स्थान पर बिजली बल्ब लगाने की मांग की। 










संबंधित समाचार