Maharajganj Block Pramukh Election: महराजगंज में ब्लॉक प्रमुख की सात सीटों मतदान जारी, DM-SP का लगातार दौरा, जानिये ताजा अपडेट

महराजगंज में ब्लॉक प्रमुख की सात सीटों मतदान जारी है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिये जिलाधाकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार दौरे कर रहे हैं और वोटिंग का जायजा ले रहे है। मतदान से जुड़ा ताजा अपडेट के लिये पढ़े डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2021, 12:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में आज ब्लाक प्रमुख की सात सीटों के लिये मतदान जोरों पर है। कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच वोटिंग हो रही है। नामांकन के दौरान हुई घटनाओं को देखते हुए मतदान वाले सभी विकास खंड मुख्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भारी पुलिस और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में वोटिंग हो रही है। 
जनपद में ब्लाक प्रमुख के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराने के लिये जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता मतदान स्थलों का दौरा कर रहे हैं। 

मतदान का जायजा लेने मिठौरा ब्लाक पहुंचे डीएम ने कहा कि वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। कुछ लोगों को मतदान को लेकर कुछ कन्फ्यूजन था, उन्हें नियम विधिवत तरीके से बता दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि मतदान में भाग ले रहे लोगों को भीड़ न लगाने और कोरोना नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही सभी से चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित कराया जा रहा है।

मिठौरा ब्लाक में कुछ लोग मतदान के दौरान भीड़ लगाते देखे गये। पुलिस प्रशासन ने सभी को शांतिपूर्ण तरीके से सभी को हटा दिया। 

 
मतदान के लिये सभी ब्लॉकों के मुख्य गेट से पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के बाद ही सदस्यों को अंदर जाने दिया जा रहा है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक में भी ब्लॉक प्रमुख के लिए बीडीसी सदस्यों की वोटिंग जारी है। बता दें कि लक्ष्मीपुर ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था, जिसमें एक प्रत्याशी ने कल अपना पर्चा वापस ले लिया, जिसके बाद यहां मैदान में दो प्रत्याशी अंजलि पांडेय और इंद्रावती पाठक बच गये। यहां 106 बीडीसी सदस्य करेंगे इन दो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

बता दें कि जनपद में कुल 12 ब्लॉकों में से अब तक 5 प्रत्याशियों को पहले की निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है। जनपद में आज धानी ब्लॉक, बृजमनगंज ब्लॉक, नौतनवां ब्लॉक  लक्ष्मीपुर ब्लॉक निचलौल ब्लॉक घुघुली ब्लॉक और मिठौरा ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिये मतदान हो रहा है। अधिकतर सीटों पर भाजपा और सपा प्रत्याशियों में सीधी टक्कर बतायी जा रही है।

अब तक जिले में अब तक जिन पांच ब्लॉक प्रमुखों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, उनकी लिस्ट निम्न तरह से है।

1) सदर ब्लॉक: सोनी कश्यप, बीजेपी समर्थित
2) परतावल: आनन्द शर्मा, बीजेपी समर्थित
3) सिसवा: कोदई निषाद, बीजेपी समर्थित
4) पनियरा: वेद प्रकाश शुक्ला, बीजेपी समर्थित 
5) फरेंदा: मनीषा, समाजवादी पार्टी समर्थित 

 

No related posts found.