महराजगंज: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले ईंट पत्थर, कई लोग घायल, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

डीएन ब्यूरो

मामूली कहासुनी को लेकर बात इतनी बढ़ गयी को दो पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी और ईंट पत्थर चलने लगे। इस खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हैं। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के कम्हरिया बुजुर्ग गांव में ट्रैक्टर ट्राली और बाइक से साइड लेने के चक्कर में सोमवार को हुई कहासुनी मंगलवार शाम को हिंसक झड़पे और खून संघर्ष में तब्दील हो गयी। गांव के दो पक्षों में में जमकर बवाल हुआ है। दोनों पक्षों में ईट पत्थर चलने औऱ मारपीट होने से कई लोग घायल हो गये।

सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले के शांत कराया। गांव में तनाव को रोकने के लिये पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली और बाइक से साइड देने के मामले को लेकर यह हंगामा शुरू हुआ था। उसी बात को लेकर दो पक्ष फिर कल शाम आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। 

सूचना पाकर कोल्हुई पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई और मामले को किसी तरह शांत कराया। मामला दो समुदाय के बीच का है, इसलिए गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

इस मामले में एसओ कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को 151 के तहत चालान किया गया है।
 










संबंधित समाचार