

महराजगंज के निचलौल तहसील के ठुठीबारी मुख्य चौराहे पर पुल की घटिया गुणवत्ता से उग्र ग्रामीणों ने चक्का जाम कर निर्माण कंपनी के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। पूरी खबर..
महराजगंज के निचलौल तहसील के ठुठीबारी मुख्य चौराहे पर पुल की घटिया गुणवत्ता से उग्र ग्रामीणों ने चक्का जाम कर निर्माण कंपनी के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। पूरी खबर..
महराजगंज: निचलौल तहसील के ठुठीबारी मुख्य चौराहे पर पुल निर्माण की घटिया गुणवता के खिलाफ ग्रामीणों ने पुल निर्माता कंपनी के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने ठेकेदार के माध्यम से सड़क निर्माण करने वाली कंपनी मालिक को घटिया निर्माण के लिये एक माह पूर्व ही अवगत करा दिया था कि पुल ध्वस्त हो जायेगा। ग्रामीणों ने निर्माता कंपनी से पुल मरमत्त करने के बाद ही सड़क निर्माण का कार्य कराने की मांग की थी, लेकिन ग्रामीणों की एक न सुनी गयी।
निर्माण कार्य करने वाली जेवीएस कंपनी के ठेकेदार ने दबंगई दिखाते हुए कल रात में ही रोड बनवा दिया। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो सोमवार को उन्होंने एकजुट होकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों की मांग है कि पुल का निर्माण तत्काल कराया जाये, जिससे कस्बे के नाली के बहाव में दिक्कत न हो।
ग्रामीणों के अनुसार ठुठीबारी कस्बे में नाली का पानी मुख्य चौराहे से होते हुए नाले में गिरता है। लेकिन पुलिया ध्वस्त होने के बाद नाली जाम हो गयी और जिससे जल बहाव की समस्या पैदा हो गयी। इसे देखते हुए ग्रामीण उग्र हो गए।
प्रदर्शन करने वालों में कृष्ण मोहन चौधरी, धर्मेन्द्र रौनियार, विनोद मधेसिया, सचेन्द्र सिंह, आशीष कुमार अर्जुन अदि लोग मौजूद रहे।
No related posts found.