

यूपी के महराजगंज में सोमवार को ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): जनपद के नौतनवा तहसील में सोमवार को ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर पुतला जलाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के भगीरथनगर स्थित इंटर कॉलेज के सामने शराब भट्ठी चल रही है, जिससे आने जाने वाले महिलाओ और छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे हटाने को लेकर ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन सहित अधिकारियों को कई बार शिकायत किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
जानकारी के मुसाबिक बीते एक सप्ताह से ग्रामीण तहसील परिसर में धरना दे रहे हैं लेकिन अधिकारियों की कान में जूं तक नही रेंग रही है। इस पर ग्रामीणों ने किसान नेता व एडवोकेट नागेंद्र शुक्ला की अगुआई मे तहसील परिसर मे मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों का पुतला फूंका।
इस दौरान अयोध्या विश्वकर्मा, शेषनाथ राय, ओंकार मणि त्रिपाठी ,अनूप शर्मा ,सदानंद राय,आबिद खान, फूलचंद मौर्य ,रविन्द्र त्रिपाठी लोग ने चेताया कि अगर शराब की दुकान नहीं हटी तो धरना प्रदर्शन को बड़े स्तर पर किया जाएगा।