

यूपी के महराजगंज जनपद के कुछ क्षेत्रों में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल पेयजल उपलब्ध कराने के लिये बनाये गये ओवर हेड टैंक सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
महराजगंज: लाखों की लागत से बने ओवर हेड टैंक की दुर्दशा से जल जीवन मिशन योजना ने दम तोड़ दिया है। सात वर्ष पूर्व कोल्हुई वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनाये गये ओवर हेड टैंक की दुर्दशा के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिस कारण यहां के लोग शुद्ध पेयजल के लिये तरस रहे हैं। बड़े-बड़े दावे करने वाले स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ दिया है।
डाइनामाइट न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि कोल्हुई वासियों के लिये जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाये गये ओवर हेड टैंक सफेद हाथी साबित हो रहा है। यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ओवर हेड टैंक का निर्माण हुआ था और तब गांव वालों को पानी की सप्लाई दी गई थी। लेकिन दोयम दर्जे की सप्लाई के चलते 2 वर्ष में ही वाटर सप्लाई ध्वस्त हो गई।
डाइनामाइट न्यूज को यहां के लोगोंं ने बताया कि बड़ी मुश्किल के बाद एक वर्ष पूर्व फिर से वाटर सप्लाई के लिए योजना बनी और पाइप लगाने की जिम्मेदारी एक अन्य ठेकेदार को दी गई। अब स्थिति ये है कि एक वर्ष बीतने को है, लेकिन फिर भी पानी की सप्लाई बहाल नहीं हो सकी है। कस्बे को शुद्ध पेयजल फरवरी तक उलब्ध कराना था लेकिन अब फरबरी के बाद भी लगभग आधा साल बीत गया लेकिन योजना का कोई अता-पता नहीं है। शुद्ध पेयजल की उम्मीद में यहां के ग्रामीण दूषित पानी पीने मजबूर है।
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में ग्रामीणों का कहना है कि हर बार सिर्फ शुद्ध जल उपलब्ध कराने का आश्वासन मिलता है लेकिन अभी तक जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ऐसा नहीं हो सका है। हर बार सिर्फ जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का स्वप्न दिखाया जाता है लेकिन यह सपना कभी पूरा नहीं होता है।
No related posts found.