महराजगंज: ग्राम विकास अधिकारी संघ का सीडीओ ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन, आन्दोलन की चेतावनी
ग्राम विकास अधिकारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सामने बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया। संघ ने मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पूरी खबर..
महराजगंज: ग्राम विकास अधिकारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और मांगे पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावी दी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अनुदेशकों को नहीं भाया नया शासनादेश, बीएसए दफ्तर का किया घेराव, अधिकारी फरार
ग्राम विकास अधिकारियों की मांग है कि इस पद के लिये शैक्षिक योग्यता इंटर पास से बढ़ाकर स्नातक की जाये। साथ ही कंप्यूटर के स्थान पर ओ लेबल कंप्यूटर किया जाय, वेतन में बढ़ोतरी की जाये और 10 वर्ष, 16 वर्ष एवं 26 वर्ष पर प्रोन्नती पद का वेतन एसीपी की अनुमान्यता में प्रदान की जाये।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: विभिन्न मांगो को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन..
प्रदर्शन कर रहे ग्राम विकास अधिकारी संघ का कहना है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे 6 जून 2018 को पूरे प्रदेश के ब्लाकों में अनिश्चितकाल के लिए कार्यालय बंद कर भारी विरोध प्रदर्शन करेंगे।