Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: देखिये महराजगंज ज़िले में कैसे अधिकारी उड़ा रहे हैं मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियाँ

डाइनामाइट न्यूज़ के रियल्टी चेक में फेल हुए विकास भवन के अफसर,कार्यालयो में बंद मिले ताले, कुर्सी रही खाली, इन्तेजार करते रहे फरियादी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: देखिये महराजगंज ज़िले में कैसे अधिकारी उड़ा रहे हैं मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियाँ

महराजगंजः आज डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने आज सुबह कार्यालय के समय में विकास भवन का रियलिटी चेक किया। जिसमें विकास भवन पूरी तरह से फेल साबित हुआ और लापरवाह अफसरों की कलई खुल गई। कार्यालयों में ताले बन्द मिले, और घंटो फरियादी अफसरों का इंतजार करते दिखे कड़ाके की ठंड में।

डाइनामाइट न्यूज़ के रियल्टी चेक में विकास भवन के अफसर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम 10 बजे से 11 बजे के अंदर विकास भवन पहुँचा जिसमे तमाम अफ़सरो के कार्यालयों के ताले बंद पाए गए और कुछ खुले भी थे तो अफ़सर कार्यालय से नदारद दिखे और कुर्सी खाली मिली। 

10.32 बजे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की कुर्सी मिली खाली,अफसर नदारद

10.30 बजे ताला बंद मिला समाज कल्याण कार्यालय का,फरियादी बाहर कर रहे थे इन्तजार

डाइनामाइट न्यूज़ के रियल्टी चेक में समाज कल्याण अधिकारी पूरी तरफ से फेल दिखे और उनकी लापरवाही चरम पर दिखी। हालात यह है कि कार्यालय में ताले बंद मिले और तो और फरियादी घंटो से समाज कल्याण अधिकारी का इन्तजार कर रहे थे। इनके दफ्तर के ही लोगों ने इनके खिलाफ इनके लापरवाही की कलई खोलते रहे कि साहब का तो कोई टाईम ही नहीं हैं कब आना और कब जाना।

10.33 बजे कुर्सी खाली मिला अधिशासी अभियंता आरईएस का दफ्तर,अफसर रहे नदारद

10.32 बजे अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का कुर्सी मिला खाली, अफसर रहे नदारद
10 बज कर 32 मिनट पर जब डाइनामाइट न्यूज़ की रियल्टी चेक टीम अल्पसंख्यक अधिकारी के कार्यालय पहुँचा तो ताला तो खुला मिला लेकिन न तो अफसर मिले न ही कोई जिम्मेदार कर्मी, कुर्सियां धूलफाकती मिली।

10.37 बजे खाली मिला कृषि विभाग का कार्यालय,कुर्सियां रही खाली,अफसर भी रहे नदारद

10.33 बजे अधिशासी अभियंता आरईएस की कुर्सी मिली खाली, कर्मी बोले साहब के आने का कोई समय ही नहीं
10 बजकर 33 मिनट पर जब टीम विकास भवन के अधिशासी अभियंता आरईएस के कार्यालय में पहुँचा तो ताला तो खुला मिला लेकिन अफसर नदारद रहे कुर्सियां खाली पाई गई, उनके ही विभाग के कुछ कर्मी बोले की साहब के आने का तो कोई समय ही नहीं है।

कृषि विभाग की खाली कुर्सी

10.36 बजे बन्द मिला मत्स्य विभाग का दफ्तर, टहलते मिले कर्मी
10 बजकर 36 मिनट तक जिला पतस्य अधिकारी के दफ्तर में ताले लटकते रहे और कर्मी बाहर तफरी मारते दिखे, जो खुद अपने दफ्तर में समय नहीं दे सकता वह जानता के शिकायतो को त्वरित निपटारा कैसे करेगा। 

10.37 तक खाली रहा कृषि विभाग का कार्यालय,अफसर का पता नही, ठंड में कांप रहे सिर्फ दो कर्मी
वहीं हाल राह कृषि विभाग का भी 10 बज कर 37 मिनट तक कृषि विभाग के अधिकारि का कुर्सी खाली मिला और इतने बड़े दफ्तर में सिर्फ दो कर्मी ठंड में बैठे रहे।

10.40 पर भी खाली बन्द मिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी का दफ्तर, नदारद रहे जिम्मेदार
अब तो हद ही हो गया 10 बज कर 40 मिनट तक खादी ग्रामोद्योग अधिकारी का कार्यालय बंद मिला इससे यह पता चलता है कि जनता के प्रति अफसर कितने फिक्रमंद है।

10.36 बजे बंद मिला जिला मत्स्य विभाग का कार्यालय,टहलते रहे कर्मी,अफसरों की धुंधुती रहे फरियादी

जानिए क्या बोलें डीएम
विकास भवन के रियल्टी चेक पर डाइनामाइट न्यूज़ से बोले महराजगंज के जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार, आप के द्वारा जानकारी मिली हैं, निर्देश है सबको समय से कार्यालय आना होगा, नहीं तो लापरवाह अफसरों और कर्मियों पर कार्यवाही होगी।

Exit mobile version